किशनगंज, जुलाई 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आमजन को डूबने तथा ठनका से बचाव हेतु जागरूक करने एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को देर शाम तक बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज प्रखंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह एवं एसडीआरएफ से सब-इंस्पेक्टर श्री बलराम रॉय की उपस्थिति रही। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य बाढ़ के दौरान डूबने से होने वाली मौतों तथा आकाशीय बिजली (ठनका) की चपेट में आकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सामूहिक तैयारी एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देना था। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार इस वर्ष ठनका एवं डूबने की घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में नियमित रूप से इस प्रकार के मॉक ड्रिल एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा...