भदोही, अक्टूबर 28 -- भदोही, संवाददाता। प्रकृति उपासना का महापर्व डाला छठ जिले में सोमवार को आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। गंगा नदी और जलाशयों के किनारे पहुंच कर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का काम किया। कालीन नगरी में शाम का नजारा ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे धर्म की नगरी हो। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम शैलेष कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक जवानों के साथ मुस्तैदी संग डटे रहे। आलम यह रहा कि कांचहि बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय. जैसे कई कर्ण प्रिय छठ गीतों के सामूहिक गान के मीठे स्वरों के साथ ही हवा पर धूप अगरबत्ती की फैलती सुगंध। कहीं अ‌र्घ्य के लिए सजे सूप और भरी दौरी लेकर गंगा घाट की ओर जाते व्रती तो कहीं उनकी सेवा के लिए तत्पर या इसमें जुटे भद्र नागरिक। महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार को जनपद भर में अधिकांश नदी- सरोवरों के...