वाराणसी, अक्टूबर 28 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। लोकपर्व डाला छठ के तीसरे दिन सोमवार की शाम व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य को दिया। घाटों पर जगह कम थी, लेकिन आस्था का ज्वार कम नहीं था। अस्सी से राजघाट के बीच लोगों का हुजूम था। मुख्य मार्ग से अस्सी, दशाश्वमेध, भैसासुर घाट पर उतर कर लोग घाट घाट दूसरे घाटों पर फैलते गए। मुख्य मार्ग से दूर वाले घाटों तक पहुंचने के लिए व्रतियों ने गलियों का सहारा लिया। अर्घ्यदान से पहले और उसके बाद दोनों समय घाट से सड़क की ओर आने वाले हर गली आस्थावानों की भीड़ से भरी रही। संध्या बेला में संपूर्ण काशी छठमय दिखाई पड़ी। अस्सी से तुलसी घाट तक, हनुमान घाट से मानसरोवर पांडेय घाट तक, दरभंगा घाट से लेकर मीरघाट तक, सिंधिया घाट से गायघाट और भैसासुर तक सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे थे। गंगा किनारे सभी प्रमुख घाटों...