सिद्धार्थ, अक्टूबर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नवेल गांव के पास बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर हुजूम था। इस दौरान नहाने के दौरान नदी में बह रहे गुब्बारे को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी बालिका गहरे पानी में जाकर डूब गई। पुलिस गोताखोरों से तलाश करा रही है लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है। सूचना पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों से वार्ता कर तलाश तेज करने को कहा। नवेल गांव की पूजा (10) पुत्री जग्गू निषाद अपनी बड़ी मां व गांव की अन्य महिलाओं और लड़कियों के साथ सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देने गई थी। नदी घाट के पास अर्घ्य देने व पूजा अर्चना में महिलाएं लगी हुईं थीं। इसी बीच गांव की दो सहेलियों के साथ पूजा भी नदी तट पर नहा रही थी। इस दौरान नदी के बहते पा...