मेरठ, अक्टूबर 28 -- लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार शाम मेरठ शहर, मवाना समेत आसपास के सभी इलाकों में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बड़ी संख्या में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। व्रतियों ने परिवार की खुशहाली, सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए भगवान सूर्य और छठी मइया से प्रार्थना की। इस दौरान गगोल, गंगानगर, पल्लवपुरम, गांधी आश्रम समेत विभिन्न इलाकों में मेले सा दृश्य रहा। भक्ति में लीन हुए शहर के प्रमुख घाट सोमवार दोपहर बाद से घाटों की ओर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा। गगोल तीर्थ स्थित सरोवर पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। गंगानगर, पल्लवपुरम, गांधी आश्रम, जेलचुंगी, राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज, दामोदर कालोनी, तक्षशिला कॉलोनी, शताब्दीनगर, माधवकुंज,...