हापुड़, अक्टूबर 27 -- पिछले तीन दिन से छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीसरे दिन यानी सोमवार को श्रद्घालुओं ने छठ मईया की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने नदियों, तालाबों और अस्थाई तालाबों में शाम को डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। घुटनों तक पानी में खड़े होकर उन्होंने अर्घ्य देकर परिवार की निरोगी और सुख-समृद्धि के लिए कामना की। नगर के मोदीनगर रोड स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में प्रकृति पूजन के पर्व छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल नजर आया। कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में बने अस्थाई तालाब में महिला श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान थाल में फल, फूल, गन्ना, नारियल, सेब, केला, अमरूद, संतरा, पान, मेवा, घी आदि को सजाकर भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना की। मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु...