फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। लोक आस्था का महापर्व छठ के दिन सोमवार को पूरा शहर भक्तिमय रहा। शहर में कई जगह छठ महापर्व की मंगलगीत गूंजते रहे। दोपहर से ही श्रद्धालु बांस के बेंत से बने टोकरी में रखे प्रसाद को सर पर रखकर अपने नजदीकी छठ घाट पर पहुंचे। आगरा नहर पर किनारे बने छठ घाटों के अलावा यमुना किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य देने वाले व्रतियों की भीड़ रही। उनके साथ परिजन भी पूजा में सम्मिलित होने गए। यमुना किनारे करीब तीन किलोमीटर तक अस्थायी घाट बने हुए थे। इस दौरान कई व्रती घर से ही दंडवत करते हुए घाट पर पहुंचे और सांझ को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख, समृद्धि, पुत्र प्राप्ति आदि की मंगलकामना की। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत महापर्व का समापन किया जाएगा और व्रती प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला उपवास को खोलेंगे। छठ महा...