अमरोहा, अक्टूबर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए वासुदेव तीर्थ स्थित सरोवर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रती महिलाओं ने सरोवर में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया व परिवार की खुशहाली की कामना की। परिवार के लोग भी पूजा में शामिल हुए। व्रती महिलाओं ने छठ मैया के लोक गीत गुनगुनाए। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का विधिवत समापन होगा। सोमवार सुबह से ही घरों में व्रती महिलाएं पकवान आदि तैयार करने में जुट गईं। शाम को पूजन सामग्री आदि लेकर वासुदेव तीर्थ स्थल स्थित सरोवर पर पहुंची। सबसे पहले दीपक जलाकर छठ मैया की पूजा की। व्रती महिलाओं ने एक दीप सरोवर में छठ मैया और एक दीप भगवान सूर्य को अर्पित किया। मंगल गीत भी गाए। इसके बाद व्रती महिलाओं ने सरोवर में उतरकर डूबते हु...