नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में मंगलवार को तेज गिरावट आई है। बजाज फाइनेंस के शेयर मंगलवार को लुढ़ककर 1000 रुपये से भी नीचे जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर BSE में 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 997 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ने के बावजूद बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई है। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1102.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 645.31 रुपये है। बढ़ते NPA और क्रेडिट कॉस्ट्स को लेकर चिंताबजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस का कंसॉलिडेटेड मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 22 पर्सेंट बढ़ा है। बढ़ते नॉन-परफर्मिंग लोन्स, बढ़ती क्रेडिट कॉस्ट्स और लगातार मार्जिन प्रेशर ...