सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- बाजपट्टी। पुलिस ने पानी भरे गढ्ढे में डूबकर मरे हसनपुर बड़हरवा निवासी जूही डफाली की पुत्री शबनम खातून, पुत्र सलाउद्दीन और पोता एहसान के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। जानकारी के मुताबिक घटना की शाम मंगलवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। इस कारण पुलिस एक लिखित आवेदन प्राप्त कर लौट गई थी। लेकिन बाद में पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य ग्रामीणों की सलाह पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। उन्हें बताया गया कि सरकारी लाभ के लिए पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य है। इसके बाद पुलिस को सूचित कर तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सौंप दिया गया। इसके बाद शवों का कफन-दफन कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...