बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। रेगलिया कॉलोनी में डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी के घर हुई लूटपाट की वारदात का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस की चार टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। इस बीच बदमाशों द्वारा सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा को खींचकर घर के अंदर ले जाते हुए का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की रेगलिया कॉलोनी में डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा पत्नी आशीष कुमार के घर हुई लूट की वारदात का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो सका है। प्रीति वर्मा शनिवार शाम गौरीशंकर मंदिर से स्कूटी से अपने घर लौटी थीं। जैसे ही उन्होंने घर का गेट खोला, तभी चार बदमाश वहां पहुंचे और उनके साथ खींचतान शुरू कर दी। बदमाश उन्हें जबरन खी...