मथुरा, मई 29 -- पर्यटक सुविधा केंद्र के पास स्थित डूडा कॉलोनी में दो पक्ष के बीच हुए विवाद में बुधवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अजय पुत्र फरीद निवासी डूडा कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी छोटी बहन सारिका के साथ अशोक पुत्र नीलम ने गाली-गलौज की। जब इस बात की शिकायत अशोक के घर वालों से की थी तो मंगलवार को अशोक के अलावा सलीम और हनीफ पुत्र सत्तार निवासी गोवर्धन चौराहा व नरेश पुत्र हन्ना निवासी डूडा कॉलोनी ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव को आये अजय के मामा संजय के साथ भी पिटाई कर दी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार कराने के बाद तहरीर दी। बता दें कि लाठी-डंडों से हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...