लखनऊ, नवम्बर 19 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के डूडा कॉलोनी में फर्जी आवंटन कर आवास दिलाने और कब्जा कराने के नाम पर गरीबों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी केडी शर्मा को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि डूडा की काशीराम आवासीय योजना में जरूरतमंदों को मकान दिलाने का झांसा देकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के जरिये मकान का आवंटन करवा देता था। इसके एवज में गरीबों से लाखों की ठगी कर चुका है। जलालपुर निवासी रीना गुप्ता व हंसखेड़ा निवासी चांदनी ने धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...