उरई, मई 10 -- कालपी। संवाददाता स्थानीय नगर के मोहल्ला राजघाट में स्थित जिला नगरीय विकास अवकरण टुडे आवासीय (डूडा) कॉलोनी में पेयजल संकट को लेकर नाराज महिलाओं ने तहसील कार्यालय में धरना देकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौपकर समस्या के निदान करने की मांग उठाई है। डूडा कॉलोनी निवासी महिलाओं रेशमा, गीता, कुमकुम, माधुरी, शबनम, शबाना, शशि, पप्पू, रानी, शाहिदा, रजौली आदि तहसील परिसर में पहुंच गई। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि मोहल्ला राजघाट स्थित डूडा कॉलोनी में 120 से अधिक लोग परिवार सहित नागरिक रहते हैं। डूडा कॉलोनी परिसर में बनी ओवरहेड टैंक एवं समरसेबल हमेशा बंद रहती है। इसे कभी भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने मांग उठाई के ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन ब...