संतकबीरनगर, मई 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 1.0 के अन्तर्गत 38वीं सीएसएमसी से 51वीं सीएसएमसी के तहत आवेदन करने वालों में 163 लोग आवास के लिए अपात्र पाए गए हैं। यह जानकारी परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण ने दी। उन्होंने बताया कि खलीलाबाद में 116, नगर पंचायत हरिहरपुर में 07, नगर पंचायत मगहर में 25 एवं नगर पंचायत मेंहदावल में 15 लोग अपात्रता की श्रेणी में आ गए हैं। ऐसे लोगों की निकायवार सूची सम्बन्धित नगर निकाय तथा डूडा कार्यालय को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। सम्बन्धित लोग सूची का अवलोकन कर लें और अपनी पात्रता के सम्बन्ध में अपना अभिलेखीय साक्ष्य 29 मई की शाम 04 बजे तक सम्बन्धित निकाय के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...