मैनपुरी, जुलाई 12 -- बरनाहल। डूडा का कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने पहुंचा युवक लोगों ने पकड़ लिया। उसे पकड़कर नगर पंचायत कार्यालय ले जाया गया। युवक ने पूछताछ में दर्जनों लोगों से ग्रामीण आवास दिलाने के नाम पर आठ से 10 लाख रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की। चेयरमैन प्रतिनिधि ने डीएम को फोन पर मामले की जानकारी दी और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार को कस्बा बरनाहल में एक युवक लोगों को ग्रामीण आवास दिलाने और उनके आवेदनों का सत्यापन करने के लिए पहुंचा। वह बातचीत के दौरान लोगों से 10-10 हजार रुपये आवास दिलाने के नाम पर मांग रहा था। बातचीत के दौरान उस पर शक हुआ तो मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुशील कुमार पुत्र जसवंत सिंह शाक्य निवासी उद्दैतपुर अभई मैनपुरी बताया। बताया गया है कि पहले वह बरनाहल में ही मज...