बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाशों को बुधवार को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर तीनों को जिला पुरुष अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 20 दिसंबर की शाम सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की रेगलिया कॉलोनी में डूडा की निलंबित सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा के घर चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूटपाट की थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस और सिविल लाइंस पुलिस ने बिल्सी रोड नई जेल के समीप बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गो...