नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) 22 जुलाई को अपने पैनल उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है। एनडीटीएफ के मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि इसके लिए किरोड़ीमल कॉलेज सभागार में बैठक का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें एक्जिक्यूटिव सदस्य, जोनल सदस्य के अलावा कॉलेजों की यूनिट सदस्य भी शामिल होंगे। सुमन ने बताया कि डूटा चुनाव हर दो साल में होते हैं। वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त हो रहा है। वर्ष 2025-27 के लिए होने वाले चुनाव चार सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सभी राजनीतिक दलों से संबद्ध शिक्षक संगठनों के बीच अपने-अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी...