मुरादाबाद, अगस्त 8 -- क्षेत्र के ग्राम बंदे वाली मंडैयो के रहने वाले राजवीर सिंह का पुत्र सौरभ बिश्नोई (25) उर्फ विक्की बुधवार को पास में बह रही डूंडा नदी में नहाने के दौरान बह गया था। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में एक जाल भी लगा दिया था। शुक्रवार की सुबह जब नदी में पानी का स्तर काफी कम हुआ तो ग्रामीणों ने फिर से उसकी तलाश की। ग्रामीणों के तलाश करने पर सौरभ का शव नदी की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। सौरभ का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीण भी गमगीन हो गए। यहां के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी अनिल कुमार विश्नोई ने सौरभ के शव मिलने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी बंदे वाली मंडैया पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। इस प्रकार ती...