गाज़ियाबाद, जून 5 -- गाजियाबाद। लाइनपार क्षेत्र को लाभ पहुंचाने को खुले डूंडाहेड़ा अस्पताल को अब तक पर्याप्त चिकित्सक और कर्मी नहीं मिल सके हैं। इससे मरीजों को परेशानी हो रही। मरीजों को पांच महीने बाद भी एमएमजी अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित डूंडाहेड़ा अस्पताल के लिए शासन ने कुल 31 पद को मंजूरी दी है। इनमें से सीएमएस समेत 14 चिकित्सक, दो स्टाफ नर्स, दो फार्मासिस्ट और एक तकनीशियन को तैनात किया गया था। सभी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन स्पोर्टिंग स्टाफ की कमी होने से अब भी अस्पताल संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। अस्पताल में जनरल सर्जन, पैथोलॉजिस्ट, अस्थि रोग सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, नेत्र सर्जन, नेत्र सहायक, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, आठ नर्सिंग स्टाफ और तीन बाबू की कमी है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ नहीं...