गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद, संवाददाता। डूंडाहेड़ा अस्पताल में प्रसव और नेत्र ऑपरेशन बढ़ाने के लिए अहम पहल की गई। आसपास की कॉलोनियों में तैनात आशा कार्यकर्ताओं को अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। डूंडाहेड़ा अस्पताल में रोजाना 250 से 300 मरीजों की ओपीडी हो रही है। इसके अलावा सप्ताह में चार से पांच नेत्र ऑपरेशन और तीन से चार प्रसव हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल में नेत्र और प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को सीएमएस डॉ. अतुल आनंद ने आशा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। जिसमें सुदामापुरी, भीमनगर, क्रिश्चियन नगर बागू, आंबेडकर कॉलोनी के अलावा आसपास तैनात सभी आशा कार्यकर्ता शामिल हुई। सीएमएस ने कहा कि अपनी-अपनी कॉलोनी और गांवों में गर्भवतियों की पहचान ...