गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद। डूंडाहेड़ा अस्पताल के मरीजों को अब सभी तरह की दवाएं मिल सकेंगी। अब तक दूसरे केंद्रों से उधार दवाएं मंगाई जा रही थीं, लेकिन अब अस्पताल से दवा कॉरपोरेशन को सीधे ऑनलाइन डिमांड भेजी जा सकेगी। शासन से अस्पताल का डीवीडीएमएस कोड जारी कर दिया गया है। सीएमएस डॉ. अतुल आनंद ने बताया कि यूपी ई-औषधि पोर्टल पर अस्पताल का डीवीडीएमएस कोड बन गया है। फिलहाल दवा के लिए अस्पताल को 10 लाख रुपए का बजट आवंटित हुआ है। मरीजों को अस्पताल से ही सभी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले के सभी अस्पतालों का यूपी ई-औषधि पोर्टल पर डीवीडीएमएस (ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) कोड बना हुआ है। इससे सभी अस्पताल दवाओं की ऑनलाइन डिमांड पोर्टल पर करते है। जिसे दवा कारपोरेशन के वेयरहाउस भेज दिया जाता है। जहां से अस्पतालों, सीएचसी और...