गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- गाजियाबाद। डूंडाहेड़ा अस्पताल में विद्युत आपूर्ति 30 घंटे के बहाल हो पाई। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ को दो रात अंधेरे में बितानी पड़ी, जबकि डॉक्टरों को दिन में बिना पंखे के गर्मी में मरीजों का इलाज करना पड़ा। क्रासिंग रिपब्लिक स्थित डूंडाहेड़ा अस्पताल में गुरुवार रात 11 बजे झमाझम के बाद बिजली गुल हो गई थी। गुरुवार को पूरे दिन और रात को बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। बिजली गुल होने से से लेबर रूम और इमरजेंसी में इंवर्टर बैटरी के बैकअप भी खत्म हो गया। डॉक्टरों ने मोबाइल की रोशनी में मरीजों का देखना पड़ा और मेडिको लीगल करना पड़ा। अस्पताल में बुधवार को 200 से ज्यादा लोग ओपीडी में पहुंचे। सबसे ज्यादा मरीज फिजिशियन की ओपीडी में रहे। डॉक्टरों ने बिना पंखे के गर्मी में मरीजों का उपचार किया। अस्पतास के स्टाफ के मुताबिक अस्...