मेरठ, नवम्बर 11 -- रोहटा। रोहटा विकास खंड के गांव डूंगर में सोमवार दोपहर बाद पुराने रास्ते के विवाद को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सीमांकन की कार्यवाही हुई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने राजस्व की टीम के से आसपास के प्लॉट और उनके रकबे पर नापतोल कराकर बंद पड़े रास्ते को चालू करा दिया। माहौल तनावपूर्ण होने की आशंका के चलते पहले से ही सरूरपुर व रोहटा थाना पुलिस बल मौजूद रहा। डूंगर की ग्राम प्रधान आशा सांगवान ने बताया कि गांव की आबादी के बाहरी छोर पर एक रास्ते का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने आकर जमीन पर अपना-अपना हक जता रहे हैं। ग्रामीणों की इसकी शिकायत पर प्रशासन ने रास्ते का सीमांकन कराने का निर्णय लिया। सोमवार दोपहर बाद नायब तहसीलदार आदेश कुमार ने सदर तहसील से राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बा...