मेरठ, मई 21 -- छह दिन पुराने बवाल में 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध जताने पहुंचे डूंगरावली के लोगों ने मंगलवार को पुलिस आफिस का घेराव कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से परतापुर पुलिस से बात की। पता चला वादी पक्ष की ओर से घायल 102 वर्षीय श्यामलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जैसे ही हंगामा कर रहे लोगों को इसकी भनक लगी वह एसएसपी आफिस से भाग गए। देर शाम चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। परतापुर के डूंगरावली गांव निवासी अक्षय पुत्र थान सिंह 14 मई की शाम सरधना से पेपर देकर लौट रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह गांव पहुंचा, तभी इसी गांव के आकाश पुत्र संजय ने उसकी कार के सामने बाइक लगा दी। आकाश पक्ष ने कार को घेर लिया और तोड़फोड़ कर दी। अक्षय ने एक दुकान में घुस जान बचाने की कोशिश की। आरोप है कि हमलावरों ने वहां मौजूद 102 वर्षीय ...