बस्ती, जुलाई 15 -- छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। छावनी थानाक्षेत्र में युवती ने घर में लगे पंखे से लटककर जान दे दी। घटना सोमवार की दोपहर डुहवा मिश्र गांव की है। घटना के समय परिजन धान की रोपाई में व्यस्त थे। बताया जा रहा कि युवती का अपने ननिहाल में दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम हो गया था। इस प्रकरण में छावनी पुलिस ने लड़की भगाने के प्रकरण का केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। थानाक्षेत्र के डुहवा मिश्र निवासी ज्योति (उम्र 20 वर्ष) पुत्री शिवकुमार ने पंखे में फंदा लगाकर लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार 12 बजे के करीब की है। घटना के समय परिजन धान की रोपाई करवा रहे थे और ज्योति घर में अकेली थी। घर के अंदर से आवाज आने पर पड़ोसी ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन भाग कर घर आए। बेटी को पंखे से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। बेटी को...