जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जमशेदपुर। डुरंड कप में जमशेदपुर एफसी की ओर से खेल रहे स्थानीय युवा गोलकीपर अमृत गोपे अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे हैं। आगामी 8 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 1 लद्दाख एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अमृत ने एक खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए।अमृत ने कहा कि अपने होम क्लब की जर्सी पहनकर इतने ऐतिहासिक टूर्नामेंट में खेलना सपना पूरा होने जैसा है। अपने परिवार और दोस्तों के सामने खेलना गर्व की बात है। इंडियन आर्मी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कई शानदार बचाव कर टीम को बढ़त बनाए रखने में मदद की।पिछले सीजन से अवसर की प्रतीक्षा कर रहे अमृत को कोच खालिद जमील का भरोसा मिला और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। उन्होंने बताया कि सीनियर गोलकीपर अलबिनो गोम्स से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला, जो ह...