जमशेदपुर, जुलाई 15 -- डुरंड कप 2025 के लिए जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) की तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें डिफेंडर सार्थक गोलुई, विंगर विंसी बैरेटो और डिफेंडर कैल्विन रोजारियो बैरेटो का नाम शामिल है। टीम अपने सभी ग्रुप मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलेगी। कोलकाता के 27 वर्षीय डिफेंडर सार्थक गोलुई सेंटर बैक और राइट बैक दोनों पोजीशन पर खेलने में सक्षम हैं। वे मोहन बागान, मुंबई सिटी, ईस्ट बंगाल, चेन्नईयिन एफसी जैसे बड़े क्लबों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एफसी से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। जल्द ही मैदान में अपना योगदान देने को तैयार हूं। विंसी बैरेटो 25 वर्षीय तेजतर्रार विंगर हैं। वे गोकुलम केरल एफसी के साथ आई-लीग खिताब जीत चुके हैं और केरल ब्ल...