जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर एफसी ने रविवार को फ्लैटलेट ग्राउंड में प्री-सीजन ट्रेनिंग के साथ अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी। डुरंड कप को ध्यान में रखते हुए हेड कोच खालिद जमील और उनकी कोचिंग टीम की निगरानी में खिलाड़ियों ने मैदान पर जोरदार अभ्यास किया। यह सत्र टीम के लिए सुपर कप के बाद पहला ऑन-फील्ड ट्रेनिंग सत्र था। खिलाड़ियों में सीज़न से पहले लय पाने, अपनी तकनीक सुधारने और शुरुआती मुकाबले के लिए टीम में जगह बनाने की होड़ साफ दिखाई दी। अबतक अल्बिनो गोम्स, ऋत्विक दास, प्रोनय हलदर, मोबाशिर खान और निखिल बरला समेत 16 खिलाड़ी कैंप में शामिल हो चुके हैं। क्लब ने डुरंड कप के लिए अशुतोष मेहता, मनवीर सिंह और जर्मनप्रीत सिंह को भी टीम में शामिल करने की घोषणा की है। जमशेदपुर एफसी के तीनों ग्रुप स्टेज मैच घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉ...