जमशेदपुर, जुलाई 28 -- 29 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले डुरंड कप मुकाबले में जमशेदपुर एफसी और इंडियन आर्मी एफटी आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा और खास बात यह है कि इस मैच के लिए दर्शकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। हालांकि, सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तें लागू की गई हैं। स्टेडियम के गेट दोपहर 2 बजे खुलेंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। केवल 11,400 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए तीन स्टैंड, ईस्ट लोअर (4200 सीट), ईस्ट अपर (3200 सीट) और साउथ स्टैंड (4000 सीट) खोले जाएंगे। प्रवेश केवल गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 (स्ट्रेट माइल रोड) से ही किया जा सकेगा। सबसे पहले दर्शकों को ईस्ट लोअर स्टैंड में भेजा जाएगा, फिर ईस्ट अपर और अंत में साउथ स्टैंड को भरा जाएगा। इस मै...