लातेहार, सितम्बर 14 -- चंदवा प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के बीच वज्रपात की घटनाए भी हो रही है। जिससे लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले दिनों वज्रपात के चपेट में आने से कई ग्रामीणों की जान गई । साथ ही घर गिरने व पशु धन की मौत होने के भी कई मामले आए हैं। शुक्रवार शाम प्रखंड के सुदूरवर्ती डुमारो पंचायत अंतर्गत उरांव टोली छाताबर जंगल में वज्रपात में 4 पशुधन की मौत हो गई। जबकि 6 पशुधन घायल हो गये। जिन किसानों के पशुधन की मौत व घायल हुए हैं ,उनमें भंवरा गंझू के एक बकरी, कृष्णा गंझू एक बकरी व आनंद उरांव के दो बकरा-बकरी की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बकरा बकरी चपेट में आने से घायल भी हो गए। इसी दौरान चारवाहों की जान किसी प्रकार बाल बाल बच गई। भुक्तभोगी किसानों ने मुआवजे को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...