गढ़वा, मई 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा बाइपास में डुमरो चौक पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर रविवार देर शाम एसडीएम संजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण किया। ग्रामीण से संकलित सूचनाओं के अनुसार उक्त स्थल दुर्घटना की दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है। पिछले कुछ समय में यहां पर तीन भीषण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उनमें एक दुर्घटना शनिवार को ही हुई है। उक्त घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। पूर्व में भी इस चौक पर लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बावजूद एनएच की ओर से न तो यहां पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का सूचना पट्ट लगाया गया है और न ही किसी प्रकार के अन्य प्रभावी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर फोन से निर्देशित किया कि वह यथ...