लखीसराय, अगस्त 19 -- बड़हिया। प्रखंड के टालक्षेत्र को मुख्यालय और एनएच 80 से जोड़ने वाले मार्ग में स्थित डुमरी हॉल्ट के समीप मंगलवार को हुए हादसे में एक युवक विशेष रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान शेखपुरा निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार रोहित शेखपुरा से अपने किसी स्वजन के घर प्रतापपुर आया था। घर वापसी के दौरान बाइक सवार युवक डुमरी हॉल्ट के समीप रेलवे लाइन के नीचे पुलिया में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे समीप के चिकित्सक से इलाज करवाया गया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के नीचे से अभी तक बाढ़ का पानी पूरी तरह नहीं उतरा है। इसी कारण वाहन सवारों को पानी में उतरकर निकलना पड़ रहा है। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...