बोकारो, नवम्बर 15 -- नावाडीह। स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बंशी से हरलाडीह जाने वाले मुख्य सड़क के बाघा डाबर के समीप शुक्रवार को क्विड कार संख्या जेएच09एके-1256 गति पर अपना नियंत्रण खोकर सड़क किनारे चार से पांच पलटी मार गई। हालांकि उसमें सवार सभी तीन लोग सुरक्षित हैं। बताया गया कि डुमरी थाना क्षेत्र के भड़खर पंचायत के चिंतरामो से कार सवार लोग पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान बाघा डाबर के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बंशी, हरलाडीह, लहिया व मोचरो सहित आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीण पहुंचे। फिर कार को किसी तरह सीधा कर सवार व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...