गुमला, दिसम्बर 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम किए गए कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा,डॉ. अविनाश, अशोक लाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चरनी के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर और केक काटकर की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने सभी उपस्थित लोगों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी अपने बहुमूल्य समय निकालकर एक साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जो अत्यंत खुशी का क्षण है। उन्होंने कहा कि सभी पर्व हमें मिल-जुलकर प्रेम और भाईचारे के साथ...