गुमला, मई 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ.अलबेल केरकेट्टा की अध्यक्षता में स्किल सेल जांच से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में डुमरी और जारी प्रखंड के सभी सीएचओ और एएनएम भाग लिया। चिकित्सा प्रभारी ने जानकारी दी कि स्किल सेल जांच के दौरान 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनके रक्त नमूने की पुष्टि जांच 20 मई को गुमला भेजी जाएगी। इसके अलावे 139 संदिग्ध मरीजों की रक्त जांच 21, 22 और 23 मई को डुमरी अस्पताल में की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि आशा प्रोजेक्ट के तहत मिर्गी रोगियों की पहचान कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाएं और 40 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का बीपी व शुगर जांच के लिए जागरूकता फैलाई जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी नियमित जांच की जाएगी। मौके पर डॉ. राजेश ...