गुमला, जून 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डुमरी में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अलबेल केरकेट्टा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आने वाले कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में विशेष रूप से 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों की हाईपरटेंशन और शुगर की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा क्वालिटी एनसीआर पर की गई और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। डॉ. केरकेट्टा ने सभी एनएम और सीएचओ को निर्देशित किया कि वे हर माह एनसी कैलेंडर की बैठक करें और नियमित टीकाकरण साइट पर सुबह नौ बजे से अपराहन बजे तक उपस्थित रहकर सभी कार्यों को करें। साथ ही हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान कर उन्हें समय रहते उचित मार्गदर्शन देने को...