गिरडीह, सितम्बर 27 -- डुमरी। डुमरी व निमियाघाट पुलिस ने शुक्रवार को अपने अपने थाना क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों एवं चुलाई के विरुद्ध कार्रवाई की है। इस दौरान शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी में जमुनिया नदी किनारे लगभग 350 किलो जावा को नष्ट किया गया। वहीं निमियाघाट थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध आनंद साव, तारा साव व बिनोद साव के घर के पीछे के करकेट एवं झोपड़ी के पुराने मकान में छापेमारी करते हुए 6 बड़ा ड्रम में कुल 540 किलो जावा महुआ, बासुदेव साव के झोपडीनुमा मकान में 2 ड्रम में रखे करीब 220 किलो जावा महुआ को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं शराब बनाने के भट्ठी को भी नष्ट किया गया। बताते चलें कि प्...