देवघर, अगस्त 17 -- चितरा, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो शनिवार रात्रि गोड्डा से लौटते समय चितरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समर्थकों व पार्टी नेताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। पत्रकारों से बातचीत में विधायक जयराम महतो ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि यह एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का दावा है कि सूर्या हांसदा भाग रहा था, लेकिन गोली उसके पेट में लगी, जबकि ऐसी स्थिति में गोली पीठ में लगनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल उठाया कि घायल करने के लिए पैर में भी गोली चलाई जा सकती थी, लेकिन पुलिस ने सीधे जान लेने की नीयत से पेट पर गोली चलाई। उन्होंने गोड्डा एसपी...