हजारीबाग, जून 23 -- केरेडारी, प्रतिनिधि । जेएलकेएम सुप्रिमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो रविवार देर शाम केरेडारी प्रखण्ड के जोरदाग गांव पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कोयले का उत्पादन कर रही कंपनियों लोगो के साथ खिलवाड़ कर रही है। आगे कहा कि दुर्भाग्य की बात रह है कि विद्यालय को कहीं दूसरे जगह शिफ्ट किये बिना ही मौजूदा विद्यालय को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। यह सरासर गलत है। मामले को गंभीरता से देखते हुए ही डुमरी से चलकर यहां आए हैं| साथ ही जयराम महतो ने मौजूद पुलिस प्रशासन के लोगों को भी कहा की ये मामला कम्पनी और स्थानीय ग्रामीणों के बीच का है। आप सब इस मामले में न पड़ें। सिर्फ शांति व्यवस्था बनाये रखने का ध्यान दें। इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्राओं को जल्द ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मैं मिलवाऊंग...