गुमला, नवम्बर 22 -- डुमरी। नवाडीह पल्ली के तत्वावधान में 23 नवंबर को ख्रीस्त राजा तीर्थ यात्रा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए फादर ब्यातुष किंडो ने बताया कि पर्व की शुरुआत सुबह मिस्सा पूजा के साथ होगी। दोपहर 12 बजे से भव्य तीर्थ यात्रा निकाली जाएगी,जो चर्च परिसर से शुरू होकर निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए पुनः चर्च परिसर में लौटेगी। यात्रा के समापन पर सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...