गुमला, मई 31 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के जुररमू पंचायत अंतर्गत दंदरिया गांव की 13 वर्षीय किशोरी रुबिका कुमारी उर्फ सीता की गुरुवार देर शाम कुएं में गिरने से मौत हो गई।रुबिका पानी भरने के लिए घर के पास स्थित कुएं पर गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह बाल्टी और रस्सी समेत कुएं में गिर गई। कुछ बच्चों ने उसे डूबते हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया।किशोरी को तत्काल डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सक डॉ.अलबेल केरकेट्टा ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डुमरी एसआई विजय सिंह सुंडी और एएसआई सागर हेंब्रम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...