गुमला, जुलाई 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन होगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को Rs.15 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बच्चों व महिलाओं के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मौके पर सीओ रामप्रवेश कुमार, प्रमुख जीवन्ती एक्का, प्रभारी चिकित्सक डॉ. अलबेल, बीपीओ संदीप उरांव, तपेश्वर साहू, फादर ब्यातुस किंडो, पंचायत सचिव शैलेंद्र मिश्रा, धनंजय सिंह व विकास कुमार महतो ,जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...