गुमला, नवम्बर 10 -- डुमरी। एक्सेल थ्रीडी इंग्लिश मीडियम स्कूल नवाडीह द्वारा स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन के थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राओं ने स्कूल से लेकर अस्ता गांव 10 किमी तक साइकिल चलाई। इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो, साइकिल चलाओ, प्रदूषण घटाओ, हरित पर्यावरण, हमारा जीवन है सहित पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता से संबंधित नारा लगाते हुए चल रहे थे। स्कूल के निदेशक सुनील राम ने बताया कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. ऐसे में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव देना बेहद आवश्यक है। मौके प...