औरंगाबाद, दिसम्बर 26 -- कुटुंबा प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के पंचायतों में प्लस टू तक की शिक्षा उपलब्ध है, लेकिन इंटर के बाद विद्यार्थियों को प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं। डुमरी गांव के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक ललन राम से स्नातक तक की शिक्षा के लिए संस्थान खोलने की मांग की। विधायक ने कहा कि डुमरी क्षेत्र के लिए पहले भी गर्ल्स स्कूल की मांग जिला परिषद और डीएम से की गई है और स्नातक तक के संस्थान खोलने की मांग पूरी तरह जायज है। उन्होंने ग्रामीणों और शिक्षाविदों से कहा कि यदि वे भूमि और भवन की व्यवस्था करेंगे, तो विश्वविद्यालय से अनुमति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों ने विधायक के आश्वासन से संतुष्टि जताई और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई।

हि...