गुमला, नवम्बर 13 -- डुमरी। राज्यकृत मध्य विद्यालय डुमरी टांगरडीह में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय पेंटिंग, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी बीपीओ तपेश्वर साहू उपस्थित रहे। शुरुआत पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय डुमरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में षष्ठ से आठवीं वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और नवम से 12वीं वर्ग में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय डुमरी की छात्राओं ने बाजी मारी। निबंध और पेंटिंग दोनों वर्गों में भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में अमरेश टोप्पो, पॉल मिकी तिग्गा सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...