गुमला, जून 4 -- डुमरी । बकरीद को लेकर मंगलवार को डुमरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने की। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से शांति समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि बकरीद का पर्व सौहार्द, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इसे शांति और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह या अनहोनी की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। समाज में शांति बनाए रखने में सभी की साझेदारी आवश्यक है।मौके पर पंचायत सचिव शैलेन्द्र मिश्रा, एसआई मनोज कुमार, आनंदी साहू, विजय सिंह सुंडी, डुमरी मुखिया नीलम एक्का, डेविड मिंज, अनिल ताम्रकार, अख्तर अली, सत्यनारायण ताम्रकार, मकबूल आलम, गंगा प्रसाद,बीरेंद्र जायसवाल,अलाउद्दीन अंसारी,बसंत...