गिरडीह, जून 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर सोमवार को गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ एवं जिला खेलकूद विभाग की ओर से डुमरी में सीनियर बालक/बालिका 20 किमी और जूनियर बालक/बालिका का 10 किमी साइकिलिंग रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू व जिला साइकिलिंग संघ के सचिव जितेंद्र महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर एसडीओ ने ओलंपिक दिवस के संबंध में जानकारी दी और कहा कि नियमित साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ्य व निरोग रहता है। साथ ही इसका सीधा लाभ वातावरण पर भी पड़ता है। जिला साइकिलिंग संघ के सचिव जितेंद्र महतो ने सभी प्रतिभागियों को अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साइक...