गुमला, जनवरी 14 -- डुमरी प्रतिनिधि। 23 जनवरी को ककड़ोलता में आयोजित होने वाले राज्यकीय मेला को लेकर सरना समाज के अगुवा की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड वासियों में उत्पन्न भ्रम और असमंजस को दूर करना था,क्योंकि उसी दिन साप्ताहिक शुक्रवार बाजार भी लगने वाला था।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक अगुवा ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार का साप्ताहिक बाजार ग्रामीणों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी दिन लोग अपनी साप्ताहिक खरीद-बिक्री के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंचते हैं। वहीं,राज्यकीय मेला के आयोजन से लोग बाजार और मेला में से किसी एक का चयन करने के लिए मजबूर हो रहे थे। जिससे आमजन को परेशानी हो सकती थी। इस समस्या के समाधान के लिए सभी उपस्थित अगुवा ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि 23 जनवरी को होने वाले साप्ताहिक शुक्रवार बाजा...