गुमला, अगस्त 26 -- डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लावाबार गांव निवासी सूरज तुरी (21 वर्ष)की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,जबकि उसका साथी नीरज कुजूर (25 वर्ष), गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार करीब पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक स्कूटी से गुमला गए थे और लौटते समय बारिश के कारण तेज रफ्तार में रातासिली गांव समीप नदी पुल पर स्कूटी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। स्कूटी चला रहे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि पीछे बैठे सूरज तुरी की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में मृतक सूरज के माथे और छाती में गंभीर चोटें लगी थीं। वहीं घायल नीरज का सिर फट गया है। बायां हाथ व पैर का अंगूठा टूट गया और दाहिने पैर में भी गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत उपमुखिया जवाहर कंवर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दो...